भारी जनसमर्थन के साथ प्रियंका का रोड शो जारी, कल रहेंगी फतेहपुर लोकसभा में 
 

 लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्वी उ0प्र0 की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी कल दिनांक 06 अप्रैल, 2019 को एक दिन के दौरे पर फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र में आ रही हैं। जहां पर विभिन्न स्थलों पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा साथ ही साथ विभिन्न स्थलों पर आदरणीया श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी नुक्कड़ सभाओं को भी सम्बोधित करेंगीं। उनके इस कार्यक्रम से क्षेत्रवासियों में व्यापक उत्साह एवं जोश का माहौल है।   

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डाॅ0 उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा प्रातः 9.00बजे चकेरी एयरपोर्ट, कानपुर पहुंचेंगी जहां से वह फतेहपुर के लिए प्रस्थान करेंगीं। प्रातः 10.00 बजे छिवली नदी पर स्वागत कार्यक्रम के पश्चात पूर्वान्ह 11.00 बजे औंग में अविरल गेस्ट हाउस पर महिलाओं के साथ संवाद करेंगी। मध्यान्ह 12.00 बजे देवमई चैराहा पहुंचेंगी जहां पर उनके अभूतपूर्व स्वागत की तैयारियां हैं। अपरान्ह 12.30 बजे जहानाबाद में एक नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करेंगीं, अपरान्ह 1.00 बजे बकेवर तथा अपरान्ह 1.50 बजे खजुआ में स्वागत का कार्यक्रम है। अपरान्ह 2.00 बजे बिन्दकी (अम्बेडकर चैराहे) पर नुक्कड़ सभा केा सम्बोधित करेंगी। अपरान्ह 3.00 बजे जोनिहा तथा अपरान्ह 3.30 बजे सहली में स्वागत का कार्यक्रम है। सायं 4.00 बजे फतेहपुर में रोड शो का कार्यक्रम सम्पन्न होगा जो वर्मा चैराहा से आरम्भ होकर ज्वालागंज होते हुए लाला बाजार पर समाप्त होगा। रोड शो के समापन के उपरान्त वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगीं।