लखनऊ 24 अप्रैल 2019। प्रदेश मीडिया सहप्रभारी हिमांशु दुबे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय 25 अप्रैल को चंदौली में विभिन्न संगठनात्मक एवं राजनैतिक कार्यक्रमों सहभागिता करेंगे।
उपमुख्यमंत्री मा. केशव प्रसाद मौर्य 25 अप्रैल को गोण्डा, बस्ती व फैजाबाद लोकसभाओं के चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। मौर्य दोपहर 12 बजे गिन्नीनगर गौरा चैकी के पास का मैदान, गौरा, गोण्डा में भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री मौर्य दोपहर 1 बजे बनकटी महादेवा, बस्ती में भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगें। मौर्य दोपहर 2ः30 बजे खाकी दास बाबा की कुटी नन्दौली, अमानीगंज मिल्कीपुर, अयोध्या में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
प्रदेश लोकसभा चुनाव सहप्रभारी दुष्यंत गौतम 25 अप्रैल को क्षेत्रीय कार्यालय अवध निरालानगर लखनऊ में लखनऊ तथा मोहनलालगंज लोकसभाओं की संगठनात्मक बैठकों में मार्ग दर्शन करेंगे।