बी.एस.पी. द्वारा ‘‘विदेशों में रहने वाले मिशनरी साथियों के लिये खाता नम्बर जारी किया गया है‘‘ गलत एवं मिथ्या प्रचार है: बसपा
 

 

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने आज एक विज्ञप्ति जारीकर कहा है कि बसपा द्वारा विदेशों में रहने वाले मिशनरी साथियों से धन संग्रह हेतु एक खाता नम्बर जारी किया गया हे पूर्णतया गलत एवु म्थ्यिा प्रचार है। 

ज्ञात हो कि बहुजन समाज पार्टी को जानकारी मिली है कि सोशल मीडिया पर एक विज्ञप्ति प्रसारित करके यह प्रचारित किया जा रहा है कि बी.एस.पी. द्वारा ‘‘विदेशों में रहने वाले मिशनरी साथियों के लिये खाता नम्बर जारी किया गया है‘‘ ताकि इच्छुक एन.आर.आई. बी.एस.पी. को आर्थिक सहयोग कर सके। यह खबर शत-प्रतिशत गलत व मिथ्या प्रचार है तथा इससे बी.एस.पी. अथवा बी.एस.पी. के किसी भी सदस्य आदि का कोई लेना-देना नहीं है। बी.एस.पी. इस प्रकार के षड़यन्त्रकारी दुष्प्रचार की तीव्र निन्दा व भत्र्सना करती है तथा चुनाव आयोग से माँग करती है कि वह ना केवल इस पर तत्काल सख्त कानूनी कार्यवाही करें बल्कि आगे भी ऐसी गलत/भ्रामक/मिथ्या प्रचार पर कड़ी नजर रखें। जहाँ तक उस विज्ञप्ति में दिये गये तथ्यों का सवाल है वह पूर्णतयाः गलत है, और साथ ही विज्ञप्ति की जो भाषा है उससे ही पहली नजर में साफ पता चल

जाता है कि यह किसी जाहिल शरारती तत्व का काम है, जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। देश की आमजनता से अपील है कि वे इस प्रकार के दुष्प्रचार में बिल्कुल नहीं पड़े और भ्रमित ना हो। बी.एस.पी. को जो भी करना होता है वह

पूरी तरह से कानूनी तौर पर किया जाता है।