बैंककर्मी बन उड़ाए महिला के जेवर, फुटेज देखने की बात कह पुलिस ने चार घंटे तक टहलाया
लखनऊ। कृष्णानगर थानाक्षेत्र में बाराविरवा चौकी के सामने शुक्रवार सुबह बेटी की दवा लेने आई महिला के जेवरात टप्पेबाजों ने बैंककर्मी बन उतरवा लिए। पीड़िता ने पुलिस चौकी में मौजूद दो दरोगा से शिकायत की तो चार घंटे तक उसे फुटेज देखने के नाम पर टहलाते रहे। इसके  बाद पीड़िता थाने पहुंची, वहां भी प्रभारी निरीक्षक ने तहरीर ली और लौटा दिया।

ज्ञात हो कि उन्नाव के बीघापुर ओसियां गांव निवासी कलावती बीमार बेटी की दवा लेने लखनऊ आई थी। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे दवा लेने के बाद वह बाराविरवा चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी के बाहर बस का इंतजार कर रही थीं। इस बीच एक युवक आया और उसने कहा कि वह बैंक की कैशवैन चलाता है।

अगर उसे उन्नाव जाना है तो 30 रुपये में पहुंचा देगा। साथ ही उसने पीड़िता को एक कागज दिया। कहा कि कैश वैन होने के कारण रास्ते में कई जगह चेकिंग भी होती है। जिसमें नकदी व जेवरात मिलने पर कार्रवाई हो सकती है। अपने जेवरात व नकदी कागज में लपेट कर रख लें। झांसे में आई कलावती ने कागज की पुड़िया बनाकर जेवरात व नकदी रख दी। टप्पेबाज ने इसमें उसकी मदद की और पलक झपकते ही उसने दूसरा पुड़िया पकड़ा दी। इसके बाद टप्पेबाज ने कहा कि गाड़ी लेकर आ रहा हूं। काफी देर इंतजार के बाद जब ठग नहीं लौटा तो पीड़िता को संदेह हुआ और वह पुलिस चौकी में गईं। जहां मौजूद दो उपनिरीक्षकों को पूरी जानकारी दी। उपनिरीक्षकों ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बहाने पीड़िता को रोके रखा। परेशान होकर वह थाने पहुंची, कुछ देर बाद वहां प्रभारी निरीक्षक पहुंचे। उन्होंने तहरीर ली और जांच की बात कही।