प्रयागराज। दिनाॅंकः 24-04-2019 को एस0टी0एफ0, प्रयागराज को उच्च न्यायालय इलाहाबाद व पटना (बिहार) में समीक्षा अधिकारी,सहायक समीक्षा अधिकारी, लिपिक व चपरासी एवं इनकम टैक्स विभाग, सिंचाई विभाग व सेतु निगम में लिपिक व चपरासी आदि पदों पर नियुक्ति हेतु लगभग 1400 लोगो से 50 करोड ़ रू0 से ज्यादा की ठगी करनें वाले गिराहे का भंडाफोड ़ करते हुए मुख्य सरगना मो0 शमीम अहमद सिद्दीकी समेत राघवेन्द्र सिंह, नीरज पराशर एंव रमेश चन्द्र यादव उर्फ गडु्डू कुल 04 सदस्यों को गिरफ्तार करनें में उल्लेखनीय सफलता पा्रप्त हुई है। इनके पास से भारी सख्ंया में अवैध दस्तावजे, कराडे़ो रूपये के भरे व ब्लैंक चेक, 1,30,000/- रू0 नगद व गाड़ियां बरामद हुई हैं।
उक्त कार्यवाही हेतु एस0टी0एफ0 ने मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शिवकुटी स्थित एमएनएनआईटी कैम्पस के डब्लू-ब्लाक जाने वाले पटेल गेट के सामनें उच्च न्यायालय के विभिन्न पदों पर, भर्ती के नाम पर अभ्यर्थियो से ठगी करके करोडा़ें रूपये एंेठने वाल े गिरोह के कुछ सदस्य पैसे व कागज़ातों का लेन-देन कर रहे हैं। उक्त सूचना पर जनपदीय पुलिस को सहयोग हेतु बुलाकर समय लगभग 19.35 बजे गिरोह के मुख्य सरगना सहित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुये तमााम अवैध दस्तावेजों की बरामदगी की गयी। अभियुक्त मो0 शमीम सिद्दकी काफी समय से अलग-अलग जगहो ं पर
फर्जी चिटफण्ड कम्पनी, फर्जी इन्श्योरेन्स कम्पनी आदि का संचालन कर तमाम लोगांे को कई करोड़ रूपये का चूना लगा चुका हैं। इधर कई वर्षो से यह अपना बेस इलाहाबाद हाईकोर्ट एंव उसके आस पास बना रखा था, जिससे अपने गिरोह के माध्यम से आर्टिकल 229 के माध्यम से हाईकोर्ट में विभिन्न पदांे पर पात्रता के आधार पर सीधी भर्ती के नाम पर सही विज्ञापन को दिखाते हुए फर्जी भर्ती करने का काम किया एंव बेरोजगार युवकों से रू0 ़ 50 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने का काम किया, जिससे इसने जनपद प्रयागराज के सोरांव कस्बे में देवास मोटर्स, देवास एसेसरीज व देवास यामहा जैसी एजेन्सी खोलने के साथ साथ तमाम जमीन चल-अचल सम्पत्ति खरीदकर अकूत सम्पत्ति अर्जित किया हैं।