लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 8 अप्रैल 2019 (सोमवार) को जिला गाजियाबाद एवं बागपत में तथा 9 अप्रैल 2019 (मंगलवार) को जिला अलीगढ़ एवं हाथरस में चुनावी सभाएं करेंगे और गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।
8 अप्रैल 2019 (सोमवार) को समय 02;00 बजे अपराह्न अखिलेश यादव जिला गाजियाबाद के रामलीला मैदान कविनगर में गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेश बंसल और समय 03:45 बजे अपराह्न जनपद बागपत के श्रीकृष्ण इंटरकालेज, बालैनी, में बागपत लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी जयंत चैधरी के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
9 अप्रैल 2019 (मंगलवार) को दिन में समय 11ः45 बजे अखिलेश यादव नगरपालिका ग्राउण्ड, सिकन्द्राराव, जिला हाथरस में तथा समय 12ः45 बजे नानू पलिया पैठ ग्राउण्ड (नया बाईपास) जिला अलीगढ़ में लोकसभा क्षेत्र हाथरस के प्रत्याशी रामजी लाल सुमन के पक्ष में दो चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे और उनको जिताने के लिए मतदाताओं से अपील करेंगे।
इससे पूर्व गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल की संयुक्त रैली 7 अप्रैल 2019 को देवबंद जिला सहारनपुर में होगी। रैली को अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, सुश्री मायावती जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी तथा राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह सम्बोधित करेंगे।