कुशीनगर। थाना तरया सुजान पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर तरयालच्छिराम चैराहे के पास से चेकिंग के दौरान 01 डीसीएम से शराब तस्कर गुरमेल सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से डीसीएम में रखी 600 पेटी अवैध शराब कीमती लगभग 21 लाख रू0 व एक जरिकैन में 40 लीटर अपमिश्रीत शराब बरामद हुई।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उक्त बरामद शराब हरियाणा व आस-पास के राज्यों से कम मूल्य पर खरीद कर बिहार में अच्छों दामों पर बेचते हैं। इस सम्बन्ध में थाना तरया सुजान पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।