'वोटर हेल्पलाइन एप' से घर बैठे बने मतदाता, आठ अप्रैल तक है मौका

लखनऊ। यदि आपकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है और आप भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान करना चाहते हैं, लेकिन अभी तक आपने वोटर बनने के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप आठ अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। 'वोटर हेल्पलाइन एप' के माध्यम से आप घर बैठे मतदाता बन सकते हैं। इसके अलावा आप नजदीकी मतदान बूथ या फिर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो जाएगा और आप अपना वोट डाल सकेंगे। आवेदन करने वाले मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज करने या फिर मतदाता पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए बुधवार को 'दैनिक जागरण' के प्रश्न प्रहर कार्यक्रम में लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मतदाताओं के सवालों का जबाव देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया। चुनाव से पहले पीली पर्ची और नाम संशोधन जैसे सवालों के जवाब देकर मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट डालने की अपील भी की।