विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल वतन वापसी का दिली स्वागत- मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी का दिली स्वागत किया है। पाकिस्तान के कब्जे से विंग कमांडर अभिनंदन की वतन सकुशल वापसी पर मायावती ने आज एक ट्वीट किया है। समाजवादी पार्टी के साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व उत्तराखंड में गठबंधन करने वाली मायावती ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे से विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल वतन वापसी का दिली स्वागत है। इससे जनता में संतोष व तनाव में कमी स्वाभाविक है। उन्होंने लिखा कि पर इसके बाद भी बदलते माहौल में भारत को सुरक्षा-सम्मान व पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों पर दीर्घकालीन, विश्वसनीय व मजबूत नीति बनाने व उसी के हिसाब से पूरी तैयारी की जरूरत है।