ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला के हुई मौत






लालगंज रायबरेली। पति के साथ बाइक से मायके जा रही महिला की  ट्रैक्टर  की चपेट में आने से मौत हो गयी। ग्राम बेमौरा विशुनखेड़ा निवासिनी सुनीता पत्नी महेश सिंह मंगलवार की सुबह 10 बजे के लगभग पति के साथ बाइक से मायके जा रही थी। जैसे ही वह गांव के साहनीबीर बाबा मंदिर के निकट पहुंची सामने से आ रहे टै्रक्टर की चपेट में आकर गिर गयी। टै्रक्टर उसके ऊपर से गुजर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। भागने का प्रयास कर रहे टै्रक्टर व उसके चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। ग्रामीण सड़क पर हंगामा काटने लगे। वह टै्रक्टर मालिक को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे एसडीएम जीतलाल सैनी, सीओ लक्ष्मी कांत आदि ने अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया। जब जाकर ग्रामीणों ने शव को मौके से उठने दिया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टामर्टम के लिए भेजा हैं। पति की शिकायत पर पुलिस ने टै्रक्टर चालक के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।