तालाब में नहाने गए दो छात्र तालाब में डूबे एक की मौत
 

तहसील तिलहर शाहजहाँपुर के थाना निगोही क्षेत्र के अंतर्गत 

ग्राम सहदेवपुर का है जहाँ तालाब में नहाने गए दो चचेरे भाई डूब गए जिसमें एक बालकों की तालाब में डूब कर मौत हो गई है| जहाँ बच्चों और ग्रामीणों का शोर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया आपको बताते चलें कि थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम सहदेवपुर निवासी दो चचेरे भाई टिंकू(14) पुत्र सोनपाल व रामू(15) धनीराम गांव के बाहर शनिवार को दोपहर लगभग दो बजे  तालाब में नहाने गए जहाँ  नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए, जिससे नहाते वक्त   दोनों ही डूबने लगे रामू के शोर मचानें पर तालाब के बाहर पेड़ों के नीचे बैठे ग्रामीणों ने छात्र रामू के शोर मचानें पर उसे बचा लिया लेकिन जब तक पूरे मामले को समझ पाए तब तक दूसरा छात्र टिंकू गहरे पानीं के अंदर डूब चुका था जहाँ ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जहाँ सूचना पाकर मौके पर पहुँचे तिलहर विधान सभा से विधायक रोशन लाल वर्मा इंस्पेक्टर दलवीर सिंह,एसआई मोहर और अन्य पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे जहाँ विधायक रोशन लाल वर्मा अलग अलग गाँव से पंपिंग सैट लानें के लिए ग्रामीणों को भेजा तब तक कुछ ग्रामीण बच्चे को बचाने के लिए तालाब में कूद पड़े लेकिन तब तक टिंकू गहराई में जा चुका था जहाँ ग्रामीणों की काफी कोशिश के बाद भी छात्र टिंकू नही मिला तब थक हार कर तालाब का पानी कम करने के लिए अलग  अलग गाँव से 12 पम्पिंग सेट लाकर लगाई गई जहाँ बड़ी मशक्कत के बाद दो तीन घंटे के बाद पानी कम होनें के बाद  छात्र टिंकू के शव को तालाब से बाहर निकाला गया जहाँ टिंकू की तालाब में डूब कर मौत हो गई जिसकी सूचना पाकर पूरे गाँव में सन्नाटा छा गया लेकिन जिसके कलेजे के टुकड़े की तालाब में डूब कर मौत हुई उसके दिल पर हथौड़े चल रहे थे जहाँ परिजनों का रो रो कर हाल बुरा था परिजनों ने बताया कि टिंकू अपने तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था और निगोही के सरस्वती ज्ञान मंदिर में कक्षा सात का छात्र था।