सोनभद्र में देर रात कुएं में गिरने से अधेड़ की मौत, पुलिस ने शव कब्‍जे में लिया

सोनभद्र। करमा थाना क्षेत्र के केकराही प्राथमिक विद्यालय के पास कुएं में रात करीब 10 बजे शिवखरी गांव निवासी रामलाल (50) की गिरकर मौत हो गई। कुएं में कुछ गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब टार्च जलाकर देखे तो एक आदमी दिखाई दिया। इस दौरान तत्काल रस्सी के सहारेे कुछ लोग कुएं में उतरे व रामलाल को बाहर निकाला। उस समय उधकी सांस चल रही थी। ग्रामीण तत्काल केकराही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। साथ ही करमा पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। रामलाल कुएं में कैसे गिरे यह पता नहीं चल सका।