स्कूल में प्रधानाध्यापिका ने फांसी लगा दी जान, पांच साल पहले की थी दूसरे धर्म में शादी

बांदा। गिरवां थाना क्षेत्र के ग्राम छिबांव में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब प्राथमिक विद्यालय में कक्ष के अंदर प्रधानाध्यापक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। रोजाना से एक घंटे पहले स्कूल आकर उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी, खुदकशी की वजह को लेकर ग्रामीणों में चर्चाएं होती रहीं। साथ के शिक्षकों ने घरेलू बातों को लेकर प्रधानाध्यापक के अवसाद में होने की बात कही। पुलिस ने शिक्षिका का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। 
गिरवां थाना क्षेत्र के ग्राम छिबांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बरुआ सागर झांसी निवासी 29 वर्षीय शबनम नाजमी पुत्री अली अकबर प्रभारी प्रधानाध्यापक थीं। वह बांदा शहर में किराये के मकान में रहती थीं और स्कूटी से रोजाना स्कूल आती जाती थीं। ग्रामीणों के मुताबिक गुरुवार की सुबह वह रोजाना स्कूल खुलने से पहले ही आ गईं। करीब एक घंटे बाद कर्मचारी व अन्य शिक्षक आए तो स्कूल के अंदर कक्ष में पंखे के सहारे रस्सी के फंदे से फांसी पर शबनम को लटका देखा। इसकी जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई। 
ग्रामीणों से सूचना मिलने पर यूपी 100 कर्मी स्कूल पहुंचे और शबनम को फांसी के फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिक्षकों ने पुलिस को बताया कि पांच साल पहले शबनम ने पड़ोसी अनिकेत कुशवाहा से कोर्ट मैरिज व आर्य समाज में शादी की थी। यहां शहर में किराये के मकान में रहती थीं, पिछले कई दिनों से घरेलू बातों को लेकर तनाव में थीं। थानाध्यक्ष अरविंद त्रिवेदी का कहना है कि पांच साल पहले शिक्षिका द्वारा दूसरे धर्म में शादी करने की जानकारी मिली है। उनका मोबाइल कब्जे में लिया गया है, परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।