सिरफिरे लोगों ने कश्मीरी भाइयों के साथ हरकत की, सरकार ने कार्रवाई की

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के तूफानी दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बाद वह पूरब के मैनचेस्टर के नाम से विख्यात कानपुर पहुंचे । पीएम मोदी ने अपने संबोधन के साथ ही जनता को जोड़ा। उन्होंने सभी से तीन बार भारत माता की जया का जयकारा लगवाया। पीएम मोदी ने कहा लखनऊ में कुछ सिरफिरे लोगों ने हमारे कश्मीरी भाइयों के साथ जो हरकत की थी, उस पर यूपी सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है। मैं अन्य राज्य सरकारों से भी आग्रह करूंगा कि जहां भी ऐसी हरकत करने की कोई कोशिश करे, उस पर कठोर कार्रवाई की जाए। पराक्रमी भारत के लिए - भारत माता की जय। विजयी भारत के लिए - भारत माता की जय। वीर जवानों के लिए - भारत माता की जय। उन्होंने कहा आज मैं कानपुर में मेट्रो की शुरुआत कर रहा हूं। गंगा मैया के किनारे बसे कानपुर की धरती को मैं दिल से नमन करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल नागपुर में मेट्रो की विदाई के बाद आज कानपुर में मेट्रो में मेट्रो की शुरुआत की है। गंगा मइया के किनारे बसे कानपुर को नमन है, यह धरती स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजाद भारत तक कई वीर और वीरांगनाओं की है। यहां से नानाराव पेशवा, तत्याटोपे और रानी लक्ष्मीबाई को प्रेरणा मिली। यहीं से ही पं. दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी बाजपेयी, रामनाथ कोविंद को दिशा मिली। यहां के लोगों ने अपनी श्रमशीलता, कर्मठता से मैनचेस्टर की पहचान दी और देश में महत्वपूर्ण नगर बनाया। इस कायम रखने, उद्यम और कारोबार को शक्ति देने के लिए आपके बीच आया हूं। कुछ देर पहले ही कानपुर और प्रदेश के विकास से जुड़े हजारों करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया है। इससे यातायात में सुधार आएगा, बिजली के साथ नए उद्यम बढ़ेंगे, गंगा की सफाई और साफ सफाई पर काम होगा। विकास के ये काम यूपी के लोगों के लिए बड़ा बदलाव लाने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा चुनाव तो आएंगे और जाएंगे लेकिन यह ध्यान  रखना होगा कि किसी गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी का दुश्मन लाभ न उठा पाएं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर पूरी दुनिया का दबाव है। पाकिस्तान रंगे हाथ पकड़ा गया है और मुंह दिखाने लायक नहीं बचा है। इसके बाद कुछ लोग बयानबाजी से पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं, जो शोभा नहीं देता है। आपके बयानों को आधार बनाकर पाकिस्तान देश दुनिया में भ्रम फैला रहा है। कहा, सीमा पार आतंकियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में हमारी सरकार एक के बाद एक कदम उठा रही है। आतंकी अपना अंत सामने देख रहे हैं, उनकी बौखलाहट बढ़ रही है। इसी का परिणाम है कि जम्मू में राक्षसी प्रयास किया लेकिन हमारी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद हमारे देश के वीर सेनानियों ने जो पराक्रम दिखाया, उससे आपका सीना चौड़ा हुआ कि नहीं। लेकिन, विपक्षी दल राजनीतिक स्वार्थ के लिए जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, सरकार पर जो आरोप लगा रहे हैं, उससे देश के दुश्मनों को ताकत मिल रहा है। आज जब पाकिस्तान पर पूरी दुनिया का दबाव है। आतंकवाद पर वो रंगे हाथों पकड़ा गया है। ऐसे समय में हमारे ही लोगों के बयान पाकिस्तान को मदद कर रहे हैं।  प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग सेना के पराक्रम को नीचा दिखाने का दिन रात प्रयास कर रहे हैं, ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिये लेकिन उनको नहीं आती है। पाकिस्तान को अच्छा लगता है, जो पसंद है, ऐसी बातें देश में बैठे लोग कर रहे हैं, जो वीरों के पराक्रम का अपमान करना है। प्रधानमंत्री ने कहा, कानपुर की धरती से मैं गंभीर आरोप लगा रहा हूं, जो आजादी की जंग के क्रांतिकारियों की भूमि है। स्वार्थ की राजनीति के लिए  जिस प्रकार की बयानबाजी, भाषा और गंदे आरोप सरकार पर लगाए जा रहे हैं, इससे देश के दुश्मनों को बल मिल रहा है और उसका लाभ आतंकियों के सरपरस्त देने वाले उठा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को जो अच्छा लगे पाकिस्तान को जो पसंद आए ऐसी बातें हिंदुस्तान में बैठे हुए लोग कर रहे हैं। क्या है यह। क्या आप ऐसे लोगों को माफ कर सकते हैं। यह सेना का अपमान है कि नहीं है। महागठबंधन में महा मिलावट है। वे कहते हैं आओ मोदी को खत्म करें हम कहते हैं और आतंक को खत्म करें, मिलावट को खत्म करें।