सिगरेट नहीं लाने पर पीटते हैं सीनियर्स

जबलपुर। सत्र खत्म होने के पहले सामने आए रैगिंग के मामले ने रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में खलबली मचा दी है। देवेन्द्र छात्रावास के जूनियर्स ने सीनियर्स पर रैगिंग का आरोप लगाते हुए शिकायत सीधे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की एंटी रैगिंग कमेटी से की है। वहां से कार्रवाई का आदेश भी आ गया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सीनियर छात्र जूनियर्स से चाय, टिफिन और सिगरेट मंगवाते हैं। इंकार करने पर रात में हॉस्टल की छत पर जूनियर्स के कपड़े उतरवाकर पीटते हैं। अश्लीलता भी की जाती है। इस मामले को लेकर बुधवार को यूनिवर्सिटी में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई। फैसला लिया गया कि कुलपति के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता जूनियर छात्रों ने पत्र में लिखा कि वो दिन में यूनिवर्सिटी में क्लास अटेंड करते हैं। रात में जब हॉस्टल पहुंचते हैं तो सीनियर उन्हें काम पर लगा देते हैं। उनके साथ बुरा बर्ताव किया जाता है। बाहर दुकानों से सामान लाने को कहा जाता है। बार-बार कमरों में उनके लिए बॉटल में पानी लाना पड़ता है। उनके असाइनमेंट लिखने पड़ते हैं। मना करने पर छत पर ले जाकर कपड़े उतरवा दिए जाते हैं। सभी को एक साथ घुटनों के बल चलाया जाता है। पिटाई की जाती है। मुर्गा बनाने से लेकर पानी में डुबोने जैसी सजा दी जाती है। सूत्रों की माने तो जूनियर्स ने जो शिकायती पत्र यूजीसी को भेजा है उसमें 7 सीनियर छात्रों के नाम शामिल हैं। रादुविवि के देवेन्द्र छात्रावास के जूनियर छात्रों के नाम से 21 मार्च को यूजीसी में शिकायत हुई। जहां से तत्काल एक्शन शुरू हुआ। 25 मार्च को यूनिवर्सिटी से सवाल-जवाब हुआ। बुधवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई। अब अधिष्ठाता छात्र कल्याण और कमेटी के सदस्य समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिरी पूछताछ किससे की जाए। क्योंकि शिकायत करने वाले किसी भी जूनियर ने पत्र में अपना नाम ही नहीं लिखा है। फिलहाल बैठक में तय किया गया कि सभी जूनियर छात्रों और सीनियर से बातचीत कर उनके बयान लिए जाएंगे। ये कब होगा इस संबंध में कुलपति से चर्चा के बाद तारीख तय की जाएगी। कुलपति प्रो.कपिल देव मिश्र फिलहाल मुख्यालय से बाहर हैं। एंटी रैगिंग कमेटी में प्रो.जेएम केलर, प्रो.एसएन बागची, प्रो.दिव्या चंसोरिया, प्रो.आरके यादव, प्रो.ममता राव, डॉ.प्रकाश दुबे मौजूद रहे।