शिक्षक हितों के लिए किया जाएगा संघर्ष: जैन

लखनऊ। लखनऊ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन ने कहा कि विश्वविद्यालय में प्रोफेसरों के हितों से संबंधित तमाम तरह की दिक्कतें हैं, जिसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए सभी की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुना जा रहा है। जैन बीते दिवस अपने दफ्तर में पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रोफेसरों की वेतन विसंगति सहित अन्य सुविधा संबंधी तमाम तरह की परेशानियां हैं, जिसको हल करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए प्रतिनिधि मंडल अति शीघ्र कुलपति से भी मुलाकात करेगा। उन्होंने कहा कि आज के दौर में प्रोफेसर की महत्ता बढ़ी है। अब विद्यार्थी बगैर किसी भय के प्रोफेसर से सीधे बात करते हैं और अपने विषय से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हैं। इस समय विश्वविद्यालय में अधिकांश विभागों में प्रायोगिक परीक्षाएं चल रही हैं, इसलिए सभी को शांति का परिचय देते हुए शैक्षणिक वातावरण को कायम रखना चाहिए। बैठक में महामंत्री विनय कुमार सहित कई अन्य प्रोफेसर मौजूद रहे।