विश्व प्रसिद्ध ताज महल के निर्माता और मुगल शासक शाहजहां का 364वां तीन दिवसीय वार्षिक उर्स दो अप्रैल से शुरू होगा। हर साल चादर की लंबाई व जुलूस देखने के लिए कार्यक्रमों में लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। आयोजन समिति के एक सदस्य ताहिरुद्दीन ताहिर ने कहा है कि चार अप्रैल को दोपहर तीन बजे 1,221 मीटर लंबी चादर चढ़ाई जाएगी। पिछले साल चादर की लंबाई 1,111 मीटर रही थी। दो अप्रैल: दोपहर दो बजे गुस्ल की रस्म और अजान भी होगी। खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी के सदस्य ताहिरउद्दीन ताहिर ने बताया कि चादर तैयार की जा रही है। उन्होंने ये भी बताया कि कमेटी द्वारा चढ़ाई जाने वाली सतरंगी चादर हमेशा ही आकर्षण का केंद्र रहती है। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। 17वीं सदी का प्यार का प्रतीक ये स्मारक विश्व घरोहर स्थल है और सालाना यहां 70 लाख से ज्यादा पर्यटक आते हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों के मुताबिक, सभी तीन दिन अलग-अलग अवधि में दर्शक के लिए एंट्री फ्री रहेगा।
शाहजहां का 364वां वार्षिक उर्स 2 अप्रैल से होगा शुरू, चढ़ेगी 1,221 मीटर लंबी चादर