शाहजहांपुर पुलिस ने चार शराब तस्कर व 450 प्रतिबंधित बोतल सहित किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर (उदयवीर सिंह) पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराध की रोकधाम हेतु चल रहे धड़पकड़ अभियान के तहत थाना सदर बाजार क्षेत्र मे बीती रात पुवायां रोड मछली मार्केट बाईपास तिराहा कैन्ट से सदर बाजार पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।जो की टाटा 407 मे 450 बोतल प्रतिबंधित शराब लिये कही जा रहे थे।जिनके पास से एक स्कूटी व तीन मोबाइल भी बरामद किये गये ।

पकड़े गये सदस्यों का विवरण इस प्रकार है।

थाना सदर बाजार क्षेत्र के गांव चिनौर निवासी संजय सिंह पुत्र प्रतिपाल, 132 पावर हाउस, पुवायां रोड निवासी आशीष कश्यप पुत्र राजेश व जनपद मेरठ के थाना इंचौली निवासी कुलदीप मलिक तथा संजय मलिक निवासी थाना नौचंदी जनपद मेरठ को आज कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है ।