सत्ता में आए तो कराएंगे नोटबंदी की जांच: ममता

लखनऊ। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को वादा किया कि लोकसभा चुनावों के बाद अगर विपक्षी गठबंधन सत्ता में आया तो नोटबंदी की जांच कराई जाएगी और योजना आयोग को बहाल किया जाएगा।
ममता ने अपनी पार्टी के चुनावी घोषणा-पत्र को जारी करते हुए कहा कि मनरेगा में 100 दिनों के काम की योजना को बढ़ाकर 200 दिनों का किया जाएगा और इसके तहत मजदूरी भी दोगुनी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम नोटबंदी के फैसले की जांच कराएंगे और योजना आयोग को वापस लाएंगे। नीति आयोग की कोई उपयोगिता नहीं है। हम मौजूदा जीएसटी की भी समीक्षा करेंगे। लोगों को बुरी तरह से परेशान करने वाले फैसले नोटबंदी के पीछे छिपी साजिशों की जांच कराई जाएगी। आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने 15 लोगों को साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये दिए, लेकिन ओबीसी युवाओं को एक रुपये नहीं दिया। भाजपा के ओबीसी सांसद कहते हैं कि मेरी नहीं सुनी जाती। लेकिन हम सबके साथ मिलकर नीति बनाते हैं।