सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को ट्रक ने कुचला, मौत

बरेली, सड़क पार कर रहे वृद्ध को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने वृद्ध का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फरीदपुर के नवदिया अशोक के भूरे खां (70) ढाबों पर लोगों की मालिश करके अपना घर चलाते थे। गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे भूरे ढाबे से काम करके घर जा रहे थे। द्वारिकेश चीनी मिल के सामने सड़क पार करते समय ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। भूरे के पांच बच्चे हैं। हादसे के दौरान राहगीरों ने ट्रक का नंबर नोट कर लिया है। पुलिस उस नंबर के आधार पर ट्रक की तलाश कर रही है।