रेवाड़ी : कौशल गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, डॉक्टर का अपहरण कर वसूले थे 1 करोड़

रेवाड़ी। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) गुरुग्राम ने बुधवार की रात दिल्ली-जयपुर हाईवे के साहबी पुल से मुठभेड़ के बाद कौशल गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पर बदमाशों द्वारा फायरिंग भी की गई। काबू किए गए बदमाशों में सोनीपत के गांव पांची निवासी जोगेंद्र, गोरड निवासी शिव कुमार उर्फ शिवा, जाटी कलां निवासी दीपक व रिसावा निवासी कमल मलिक है। पुलिस ने बदमाशों ने 312 बोर की तीन देशी पिस्ताैल, एक 9 एमएम की पिस्तौल व 8 कारतूस, दो कार व 49 लाख 70 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। चारों बदमाशों ने पुष्पांजलि अस्पताल के डॉ. श्रेयस यादव का अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती वसूली थी। एसटीएफ गुरुग्राम को सूचना मिली थी कि कौशल गैंग के बदमाश दिल्ली-जयपुर हाईवे पर साहबी पुल से गुजरने वाले हैं। पुलिस बदमाशों को दबोचने के लिए पहले ही घात लगा कर मौजूद थी। एसटीएफ के इंस्पेक्टर सतीश कुमार में साहबी पुल पर दो कारों में मौजूद युवकों को बाहर निकलने तथा अपने आप को पुलिस के हवाले करने की चेतावनी दी, परंतु बदमाशों ने एसटीएफ पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से भी क्रास फायरिंग की गई। पुलिस ने अंधेरे का लाभ उठा कर भागने का प्रयास कर रहे चारों बदमाशों को काबू कर लिया। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने इंस्पेक्टर सतीश कुमार की शिकायत पर चारों बदमाशों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गए चारों की बदमाश खूंखार हैं। चारों ने डॉ. श्रेयस का अपहरण कर सोनीपत में एक करोड़ रुपये वसूले थे।