राजा भैया ने किया ऐलान, 12 और सीटों से उतारेंगे प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने कुल 14 सीटों से लोकसभा प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है. बता दें दो सीटों प्रतापगढ़ और कौशाम्बी से राजा भैया प्रत्याशियों का ऐलान कर चुके हैं. बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर 12 और सीटों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि फतेहपुर, सीतापुर, बांदा, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, मछलीशहर, बलिया, ग़ाज़ीपुर, सीतापुर, डुमरियागंज, बहराइच से लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय किया है. प्रत्याशियों के नाम की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी. 
इससे पहले राजा भैया ने प्रतापगढ़ से पूर्व सांसद एवं एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल और कौशाम्बी से पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार को प्रत्याशी घोषित किया है. चुनाव आयोग ने राजा भैया की पार्टी उनकी पार्टी को "फुटबॉल प्लेयर" चुनाव चिह्न आवंटित किया है. राजा भैया ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. बता दें राजा भैया प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा से विधायक हैं.