लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की न्यूनतम आय योजना (न्याय) पर कई राजनीतिक दल सवाल खड़े कर रहे हैं. गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने भी इस योजना पर सवाल उठा दिए. उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि राहुल गांधी की योजना के लिए पैसा कहां से आएगा? हालांकि, संजय सिंह ने कहा है कि गरीबों के लिए ऐसी कोई भी योजना आए तो वह अच्छी है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि कांग्रेस को यह भी बताना होगा कि वह इस योजना के लिए पैसे कहां से जुटाएंगे और इसके लिए उनका क्या प्लान है? उनका बयान ऐसे मौके पर आया है जब लोक सभा चुनाव के लिए दिल्ली में कांग्रेस और ‘आप’ के बीच गठबंधन की चर्चा चल रही है. बता दें कि न्याय योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के बैंक खातों में 72 हजार रुपये सीधे हस्तांतरित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा कि देश पहले ही 15 लाख रुपये के नाम पर ठगा जा चुका है, अब तक 15 लाख रुपये नहीं आए. लेकिन, घर में माताओं-बहनों के पास जो पैसा था वह भी नोटबंदी में चला गया. अब ऐसे में देश एक बार धोखा खा चुका है. तब राहुल गांधी को इस योजन पर अपनी स्थित साफ करनी चाहिए. ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने बाबा रामदेव पर भी चुटकी ली और कहा, ‘रामदेव जी भी कहते थे कि काला धन आएगा और तीन लाख करोड़ रुपया आएगा, हमें लगता था इतना पैसा आएगा कि संसद को खाली करना पड़ेगा.’ ‘आजतक’ ने ‘आप’ सांसद संजय सिंह से यह भी पूछा कि जब उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव के दौरान जनता को सब्जबाग दिखा रही थी तब यह क्यों नहीं सोचा कि पैसा कहां से आएगा? जवाब में संजय सिंह ने कहा ‘आप’ ने चुनाव के दौरान जनता से डायलॉग किया और उन्हें यह बताया कि पैसे अलग-अलग योजनाओं के लिए हम कहां से लाएंगे. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि, ‘कांग्रेस और बीजेपी के राज में ही बेरोजगारी इतनी हुई है, इसलिए ऐसी योजनाओं को ऐलान करना पड़ता है. मैं योजना की आलोचना नहीं कर रहा, लेकिन जमीन पर कैसे उतरेगी इस पर सवाल हैं’. हालांकि, संजय सिंह ने यह भी कहा कि अगर सरकार के पास इच्छाशक्ति हो तो काम मुमकिन नहीं है क्योंकि सरकार चाहे तो चंद उद्योगपतियों के पास इस देश की गाढ़ी कमाई का कर्ज लाखों करोड़ रुपये की मात्रा में है, जिसे अगर वसूला जाए तो ऐसी योजनाएं पूरी की जा सकती हैं. गठबंधन के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सातों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं और जिन्हें जिताने के लिए पार्टी प्रचार कर रही है ऐसे में गठबंधन को लेकर अब जब कांग्रेस की ओर से प्रस्ताव आएगा तब उस पर चर्चा होगी. लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली के सातों सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा अभी तक खत्म नहीं हुई है ऐसे में गठबंधन के ठीक पहले ही आम आदमी पार्टी के सांसद द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सबसे महत्वकांक्षी की योजना पर सवाल उठाया जाना दोनों पार्टियों के रिश्तों में तल्खियां पैदा कर सकता है.
राहुल के ‘न्याय’ पर संजय सिंह का सवाल, पूछा- कहां से आएगा पैसा?