शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस (Congress) में शामिल होने को लेकर पार्टी के नेता आरके आनंद ने गुरुवार को बयान दिया। आरके आनंद ने बताया है कि यह दोपहर दो बजे के बाद तय किया जाएगा। वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने उनके घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अभी मैं राहुल जी से मिलने जा रहा हूं। वो बताएंगे और हमारी ओर से किसी भी तरह की देरी नहीं है। अभी सबकुछ ठीक है, कोई गड़बड़ नहीं है। पत्रकारों से बात करते हुए पटनासाहिब सीट को लेकर उन्होंने बताया कि मैं कई बार कह चुका हूं कि सिचुएशन कोई भी हो, लोकेशन वही होगी। इससे पहले जानकारी थी कि बागी भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा 28 मार्च को कांग्रेस का हाथ थामेंगे। पटनासाहिब से टिकट कटने के बाद सिन्हा 28 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस ज्वॉइन करेंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें बिहार की पटनासाहिब सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है। वह इस सीट से लगातार दो बार भाजपा के टिकट पर जीत चुके हैं। बीजेपी ने इस बार केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटनासाहिब से टिकट दिया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से सिन्हा मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोल रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की थी और उन्हें 'मास्टर ऑफ सिचुएशन' बताया। वहीं, इससे पहले सिन्हा के (राष्ट्रीय जनता दल) राजद में शामिल होने की भी अटकलें लगाई जा रही थीं। उन्होंने रांची रिम्स में भर्ती राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की थी। राजद के नेता भी इस तरह के संकेत दे रहे थे कि शत्रुघ्न सिन्हा उनके बड़े हैं, वह पार्टी में शामिल होना चाहें तो उनका स्वागत है। पर बाद में साफ हुआ कि वह कांग्रेस में शामिल होंगे।
राहुल गांधी से मिलने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- सब ठीक है, कोई गड़बड़ नहीं