पुलिस ने गोवंश तस्करों को किया गिरफ्तार
 

मोहनलालगंज क्षेत्र अंतर्गत धनुआसाँड़ के पास गोवंश तस्करों को मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज पुलिस को चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध गोवंश तस्कर जो घुमंतू आवारा पशुओं को काट कर उनका मांस बेचने का काम करते हैं और वह धनुआसाँड़ के पास है यदि जल्दी किया जाए तो उन तस्करों को पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर के बताएं हुए स्थान पर पहुंची तो देखा कि 3 संदिग्ध व्यक्ति धनुआ साँड़ की तरफ जाते दिखाई पड़े पुलिस को देख कर संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे लेकिन वह भागने में असफल रहे पुलिस ने मौके पर ही उन्हें दबोच लिया पकड़े गए तीनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम   मोहम्मद शमीम पुत्र सलीम निवासी पीर पटावन नई बस्ती जनपद बाराबंकी बताया दूसरे ने अपना नाम यूनिस उर्फ बहरा पुत्र खालिद निवासी ग्राम मछूरिया थाना मौरावा जनपद उन्नाव बताया तीसरे ने अपना नाम नसीम पुत्र नूर मोहम्मद निवासी भदेसुवा थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ बताया जामा तलाशी के दौरान उनके पास से दो तमंचा दो जिंदा कारतूस दो बांका एक छुरी बरामद की पुलिस सभी को गिरफ्तार कर मोहनलाल गंज कोतवाली लेकर आई तीनों के विरुद्ध गोवंश अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया पुलिस के अनुसार सभी पर विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं