प्रयागराज : देवरिया जेल में प्रापर्टी डीलर समेत दो लोगों को पीटने के मामले में धूमनगंज पुलिस पूर्व सांसद अतीक अहमद का बयान दर्ज करने की तैयारी में है। पुलिस ने अदालत में अतीक को तलब करने को अर्जी दाखिल की है। साथ ही बी वारंट बनवाने की तैयारी है ताकि अतीक को बरेली जेल से यहां लाकर बयान दर्ज किया जा सके। अतीक समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। धूमनगंज निवासी जैद और उसके साथी को देवरिया जेल बुलाकर पीटने के मामले में अतीक अहमद समेत 15 आरोपितों पर केस दर्ज हुआ था। इसमें कई आरोपित फरार हैं। उधर, आलमबाग निवासी रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल ने भी लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में अतीक के खिलाफ ऐसी ही रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि देवरिया जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद ने अपने गुर्गों से मोहित का अपहरण करवाकर देवरिया जेल में बांधकर पीटा।
पूर्व सांसद अतीक अहमद के लिए तलबी अर्जी, बी वारंट की तैयारी