नवजात बच्ची को नहर में फेंका, कुत्तों ने नोंचा शव

लखनऊ में एक और नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पारा के कुल्हड़कटा गांव के पास शारदा नहर में बच्ची का शव कुत्ते नोंच रहे थे। लोगों से सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कुत्तों को भगाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे लोगों ने नहर में बच्ची का शव उतराते देखा। शव के आसपास आवारा कुत्ते मंडरा रहे थे। लोगों को देखते ही देखते कुत्तों ने शव पानी से बाहर निकालकर नोचना शुरू कर दिया। आसपास मौजूद व्यक्तियों ने कुत्तों को खदेड़ा और पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बच्ची का शव देखकर ऐसा लग रहा है कि वह जन्म लेने के तुरंत बाद मर गई होगी। हालांकि, आसपास मौजूद लोगों ने बच्ची होने की वजह से उसे पैदा होते ही फेंक देने की बात कही। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बच्ची किसकी है? उसे किसने और क्यों फेंका? वह जीवित फेंकी गई या मृत अवस्था में? इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। जिस स्थान पर बच्ची का शव मिला है, वहां आसपास कोई अस्पताल अथवा नर्सिंगहोम भी नहीं है। पुलिस जांच कर रही है।