मिशनरी स्कूल पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप, विरोध पर छात्रों को फेल किया, हंगामा

बरेली : कैंट स्थित एक मिशनरी स्कूल में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। छात्रों ने अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंच हंगामा करते हुए इसकी शिकायत की। आरोप है कि इसका विरोध करने पर स्कूल प्रबंधन की ओर से जानबूझकर उन्हें फेल कर दिया गया। धर्म परिवर्तन की बात सामने आने पर हिंदू व ईसाइ धर्म से जुड़े संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के अाला अधिकारी कोतवाली पहुंचकर पूछताछ में जुट गए हैं। कैंट स्थित एक मिशनरी स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों ने गुरुवार को परिजनों के साथ कोतवाली में जमकर हंगामा किया। इस दौरान स्कूल संचालकों पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप लगाएं। उनका आरोप है कि धर्म परिवर्तन का विरोध करने पर उनके साथ गाली गलौज की गई। इतना ही नहीं, जानबूझकर परीक्षा में फेल कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की तो लोग और आक्रोशित हो गए। उधर, धर्म परिवर्तन की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद व ईसाई समाज के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस के आला अफसर भी कोतवाली पहुंच गए हैं। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ में जुटी है। उसी आधार पर आगे कार्रवाई की बात कही जा रही है।