मेट्रो की पूरी टीम को इस काम के लिए बधाई देता हूं- नरेंद्र मोदी

लखनऊ। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से मुंशी पुलिया के बीच मेट्रो आज से चलने लगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट का बटन दबाकर मेट्रो को रवाना किया। इससे पहले कार्यक्रम में मौजूद भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्रियों की टीम साथ रही। इस मौके पर मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि लखनऊ अपने खान-पान व संस्कृति के लिये जाना जाता है। इस अवसर पर हरदीप सिंह पुरी का आभार प्रकट करता हूं। सबसे अहम रोल गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने निभाया है। पूर्व सरकार ने मेट्रो को लेकर खूब प्रोपोगंडा किया। जैसे सारा काम राज्य सरकार ने किया हो। मेट्रो की पूरी टीम को इस काम के लिए बधाई देता हूं। वहीं, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने प्रधानमंत्री को विशेष रूप से लखनऊ मेट्रो के लिए बधाई देते हुए कहा कि 23 किलोमीटर रुट पर मेट्रो चलने से लाखों लोगों को लाभ होगा। 40 फीसद महिला ड्राइवर मेट्रो में होंगी। उधर, कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि जब लखनऊ के लोग दिल्ली जाते थे तो बड़ी आशा मेट्रो को देखते थे। आज इसकी सौगात लखनऊ को मिलने जा रही है। लखनऊ वासियों ने मेट्रो को बहुत सहयोग दिया है। अब गोमतीनगर, ठाकुरगंज तक मेट्रो चलाने के लिए प्रस्ताव रखा गया है। कार्यक्रम में लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि समय से 36 दिन पहले पूरा मेट्रो प्रोजेक्ट किया गया। इस मौके पर गुरु श्रीधरन जी को याद कर रहा हूं। टीम मेट्रो ने बहुत मेहनत की है। प्रधानमंत्री ने लोन दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मेट्रो सेवा भाव से काम करेगी। मुख्य अतिथि हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह मेरा सौभग्य है कि जिस तेजी से योगी सरकार ने अपने प्रोजेक्ट को गति दी है। उसके लिए बधाई देना चाहता हूं। तत्कलीन सरकार में और अब की सरकार में काफा अंतर है। अधिकारी उस समय भी वही थे और आज भी वही हैं। मार्च 2017 में सिर्फ 18580 आवास स्वीकृत हुए। अप्रैल 2017 से अबतक 1124370 प्रधानमंत्री आवास बने।  अमृत योजना में 1270 प्रोजेक्ट हैं।