दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सीरियल किलर सलीम, रुस्तम व सोहराब के शूटरों ने चौक क्षेत्र के एक व्यापारी व उसके दोस्त को चिनहट में बंधक बनाकर पीटा। गिड़गिड़ाने पर छोड़ा और दो दिन बाद उसके घर के सामने पिस्टल लहराकर धमकाया। सआदतगंज पुलिस ने मामूली धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पुलिस के मुताबिक, सआदतगंज के हाता नूर बेग बीबीगंज निवासी हारुन ने चिनहट के मीसम खान, कैंपबेल रोड निवासी फरहान और बिल्लौचपुरा के आलमीन पर दो-तीन अज्ञात साथियों के साथ घर पर आकर पिस्टल लहराते हुए धमकाने व गालीगलौज की प्राथमिकी दर्ज कराई है। चौक में दुकान चलाने वाले हारुन का कहना है कि पांच दिन पहले मीसम व उसके साथियों ने फोन करके परिवर्तन चौक पर बुलाया। वहां से हारुन व उसके दोस्त को कार में लादकर चिनहट स्थित आवास पर ले गए। वहां बंधक बनाकर पीटा और सीरियल किलर भाइयों का नाम लेकर धमकाया। गिड़गिड़ाने पर छोड़ दिया था। पुलिस को कार्रवाई न करते देख हारुन ने मुख्यमंत्री व उच्चाधिकारियों से ट्विटर पर गुहार लगाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि मामले को संजीदगी से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। सीरियल किलर भाइयों के गुर्गों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
मंडोली जेल में बंद सीरियल किलर के शूटरों ने व्यवसायी को बंधक बनाकर पीटा