'मैं भी चौकीदार' अभियान, भाजपा के लिए विनाशकाले विपरीत बुद्धि जैसा: मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा के 'मैं भी चौकीदार' अभियान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राफेल रक्षा सौदे में कांग्रेस के बोफोर्स की तरह फंसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह चुनावी अभियान साबित करता है कि भाजपा कितना डरी हुई है। उन्होंने कहा कि ये अभियान भाजपा के लिए विनाश काले विपरीत बुद्घि की मिसाल है। एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा कि 2019 के चुनाव में कोई नया वादा करने की जगह भाजपा 2014 में किए गए चुनावी वादों का हिसाब दे। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने भाजपा के लिए वोट मांगे थे जनता उन्हें भी माफ नहीं करेगी।