कानपुर देहात। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार शाम लापता हुई सात वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। आरोपित दिव्यांग की निशानदेही पर पुलिस ने गांव बाहर चकमार्ग किनारे खाई से जमीन खोदवाकर बोरी बंद शव बरामद किया। शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
रसूलाबाद के एक गांव से सात वर्षीय मासूम बच्ची मंगलवार शाम लापता हो गई थी। खोजबीन के बाद भी बच्ची का पता न चलने पर बुधवार को पिता ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार देर शाम ग्रामीणों से बच्ची को बस्ती में देखे जाने की जानकारी दिए जाने पर पुलिस ने एक दिव्यांग के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती करने पर जो जानकारी मिली, उसके आधार पर पुलिस ने रात में ही भगवंतपुर कहिंजरी निवासी दिव्यांग को हिरासत में ले लिया।
देर रात पुलिस ने दिव्यांग की निशानदेही पर गांव के बाहर चकमार्ग किनारे खाई में मिट्टी के नीचे दबे मासूम का शव बरामद कर लिया। शव चादर में लिपटा और बोरी में बंद था। एसओ ललित कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या कर शव दफनाने की बात सामने आई है। आरोपित व उसके परिजनों ने पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं एएसपी अनूप कुमार के मुताबिक शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है। अपहरण की धारा में दर्ज मुकदमा सुसंगत धाराओं में तरमीम कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लापता बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, गड्ढा खोदकर निकाला गया शव