क्वीनमेरी में जल्द शुरू होगी मातृ-शिशु स्वास्थ्य विंग

लखनऊ। क्वीनमेरी अस्पताल में मरीजों को जल्द ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेंगी। अस्पताल में 100 बेड के साथ मातृ व शिशु स्वास्थ्य विंग शुरू होने जा रही है।
एमसीएच व नर्सिंग विंग शुरू होने के बाद क्वीनमेरी में अब 375 बेड हो जाएंगे। तैयार हो रही नई पार्किंग से एंबुलेंस व गाडिय़ों की पार्किंग की समस्या खत्म हो जाएगी। एमसीएच विंग में नए ओपीडी और लेबर रूम बनने से मरीजों को बेहतर और समय पर इलाज मिल सकेगा। केजीएमयू कुलपति डॉ. एमएलबी भट्ट ने बताया कि नए विंग के लिए नियुक्तियों का काम अधूरा है, आचार संहिता हटने के साथ ही मेडिकल ऑफिसर और नर्सिंग स्टॉफ की भर्ती की जाएगी। कुलपति ने बुधवार को क्वीनमेरी अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नई एमसीएच व नर्सिंग बिल्डिंग पर अपने सुझाव भी दिए। कुलपति ने काम को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।