कर्नाटक: कुमारस्वामी के करीबी मंत्री के ठिकानों पर आईटी की रेड

नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के करीबी और राज्य के लघु सिंचाई मंत्री सीएस पुट्टाराजू और उनके एक संबंधी के घर पर आज तडक़े आईटी के अधिकारियों ने छापेमारी की। जनता दल-एस नेता पुट्टाराजू ने बताया कि आयकर विभाग की तीन टीमों और सीआरपीएफ के जवानों ने मांड्या में उनके चिन्नाकुरली और मैसूरु में उनके भतीजे के घर पर छापे मारे हैं। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी मंत्री एचडी रेवाना के नजदीकियों नारायण रेड्डी, अश्वथ गौड़ा और राया गौड़ा के हासन स्थित ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं। रेवाना के बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल हासन सीट से लोकसभा चुनाव लडऩे जा रहे हैं। इसके साथ ही, जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार के विधायकी क्षेत्र कनकपुरा स्थित तालुका दफ्तर में आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी ने एक दिन पहले ही कांग्रेस और जेडी (एस) के ठिकानों पर छापेमारी की आशंका जता दी थी।
जनता दल-एस नेता पुट्टाराजू ने आईटी टीम के छापों को बड़ी साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि छापेमारी करने वाले अफसरों और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। मांड्या जिले के प्रभारी मंत्री पुट्टाराजू ने बताया कि आयकर विभाग के अफसरों और सीआरपीएफ के तीन दल जिनमें आठ सैनिक शामिल हैं, ने मांड्या में मेरे चिन्नाकुरली निवास और मैसूरु में मेरे भतीजे के आवास पर छापे मारे हैं। लेकिन वह छापे से बिल्कुल भी नहीं डरते हैं। इससे उनमें आत्मविश्वास पैदा हो गया है। जबकि सूत्रों के मुताबिक शहर में अन्य 10 से 15 स्थानों पर छापे मारे गए हैं। इससे सिर्फ कर्नाटक ही नहीं बल्कि पूरे सियासी गलियारे में हडक़ंप मच गया है। वहीं आयकर अधिकारियों की तरफ से फिलहाल इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है। बता दें, जेडीएस ने सीएस पुट्टाराजू को एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को लोकसभा चुनाव में मदद करने को कहा है। निखिल कुमारस्वामी इस बार अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।