कर्मचारी ने ही DGM पर चलवाई थी गोली, 10 लाख का टेरर टैक्स भी मांगा

भिंड। जमुना ऑटो के डीजीएम एनएमक्यू शमसी पर फायरिंग करने और फोन कर 10 लाख रुपए टेरर टैक्स मांगने के केस में दो आरोपित पकड़ लिए गए। दोनों ग्वालियर के रहने वाले हैं। दोनों पूर्व में जमुना ऑटो में कर्मचारी रहे हैं। एक आरोपित 7 साल पहले निकाला गया था और दूसरा हाल में निकाला गया है। एसपी रूडोल्फ अल्वारेस का कहना है जमुना ऑटो के डीजीएम को धमकाने से पहले आरोपित ग्वालियर के कई व्यापारियों को टेरर टैक्स के लिए धमका चुके हैं। पकड़े गए आरोपितों के तीन साथी फरार हैं। इन पर 5-5 हजार का इनाम किया है। पकड़े में आए आरोपितों से पुलिस ने 315 बोर की बंदूक, कट्टा और 2 कारतूस बरामद किए हैं। मालनपुर जमुना ऑटो के डीजीएम शमसी की कार पर 10 मार्च को एटलस चौराहा के पास दो बदमाशों ने फायरिंग की थी। फायरिंग के चौथे दिन 14 मार्च को डीजीएम के मोबाइल पर 8982316248 नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने धमकाते हुए 10 लाख रुपए मांगे। एसपी रूडोल्फ अल्वारेस ने पड़ताल के लिए मालनपुर टीआई संजीव नयन शर्मा, एसआई दीपेंद्र यादव, अनिल गुर्जर, देवेश शर्मा की टीम बनाई। पड़ताल में सामने आया जमुना ऑटो से हाल में कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारी आशीष शर्मा को निकाला गया है। पुलिस ने आशीष पर नजर रखना शुरू कर दी। डीजीएम के मोबाइल पर आए कॉल की डिटेल निकाली। धमकी वाले कॉल की वॉइस रिकॉर्ड चेक कराई गई। इसमें सामने आया टेरर टैक्स मांगने वाले की आवाज ग्वालियर हजीरा निवासी जीतू परमार की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। दोनों पर पुलिस की ओर से 10-10 हजार रुपए का इनाम किया गया था। आरोपितों के तीन साथी साथी गौरव राठौर, शेर सिंह और हरीश भार्गव फरार हैं। एसपी ने तीनों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार का इनाम किया है।