हैदराबाद। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव लोकसभा चुनाव के लिये अपने अभियान की शुरूआत रविवार को करीमनगर में एक जनसभा से करेंगे। करीमनगर 2001 में टीआरएस के गठन के समय से ही इसका गढ़ रहा है। चंद्रशेखर राव इससे पहले करीमगंज से ही लोकसभा सांसद थे। पार्टी सूत्रों ने कहा कि टीआरएस के स्टार प्रचारक राव करीमनगर से चुनाव अभियान की शुरूआत करके राज्य में अलग अलग जगहों पर चुनावी रैलियां करेंगे।
करीमनगर से चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे तेलंगाना के मुख्यमंत्री