नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रांची वनडे के दौरान कप्तान के तौर पर एक खास उपलब्धि हासिल की और नया इतिहास रचा। वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक कप्तान के तौर पर विराट ने सबसे कम पारियों में 4000 रन पूरे किए और एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रांची वनडे में 27 रन बनाते ही विराट ने ये कामयाबी अपने नाम कर लिया। विराट कोहली ने रांची वनडे में अपने वनडे करियर का 41वां शतक लगाया। विराट ने रांची वनडे मैच के दौरान विश्व क्रिकेट में अपना कद और उंचा कर लिया। उन्होंने पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपने वनडे करियर का 41वां शतक जड़ दिया। इस वनडे सीरीज का ये उनका लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले नागपुर वनडे में भी उन्होंने बेहतरीन शतक लगाया था। कोहली ने अपना शतक 85 गेंदों पर पूरा किया। अपनी पारी में विराट कोहली ने 14 चौके लगाए। विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 25 शतक चेज करते हुए लगाया है। इस मैच में विराट ने 95 गेंदों पर 123 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 16 चौके व एक छक्का लगाया। उन्होंने इस मैच में तीसरे विकेट के लिए धौनी के साथ 59 रन, चौथे विकेट के लिए केदार जाधव 88 रन व छठे विकेट के लिए विजय शंकर के साथ 45 रन की साझेदारी की।
कप्तान के तौर पर वनडे में विराट ने रचा इतिहास