काशी से कैंट स्टेशनों के बीच टूटी पटरी से गुजरती रहीं ट्रेनें

काशी से कैंट रेलवे स्टेशनों के बीच अप लाइन पर ट्रेनें पटरी के टूटे ज्वाइंट से ही गुजरती रहीं। वे कब से गुजरती रहीं, इसकी जानकारी तो नहीं है मगर बुधवार को ट्रैक मेंटेनरों को निरीक्षण के दौरान इस खराबी की जानकारी हुई। इस पर इंजीनियरिंग विभाग ने ज्वाइंट वेल्डिंग के लिए तत्काल परिचालन विभाग से ब्लॉक मांगा। परिचालन विभाग से अनुमति न मिलने पर फोर्स ब्लॉक लेकर खराबी दूर कराई गई। काशी स्टेशन के पास कैंट स्टेशन के रूट पर क्लूड ज्वाइंट टूट गया था। इंजीनियरिंग विभाग ने परिचालन विभाग के अफसरों को पत्र लिखकर इसकी जानकारी देते हुए दो घंटे का ब्लॉक मांगा। ब्लॉक के लिए स्पष्ट तौर पर जानकारी न देने पर गुरुवार को अपराह्न 3.15 बजे से 4.55 बजे तक अपलाइन पर ब्लॉक ले लिया गया। कर्मचारियों ने टूटे हिस्से को बदलकर वेल्डिंग किया। इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। स्टेशन निदेशक आनंद मोहन ने बताया कि ज्वाइंट में खराबी पर फोर्स ब्लॉक लिया गया था।