कांग्रेस प्रवक्ता को अभद्र मैसेज भेजने का आरोपित गिरफ्तार

लखनऊ। कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक के मोबाइल पर अभद्र मैसेज भेजने वाले राजेश श्रीवास्तव को बुधवार रात दिल्ली पुलिस ने विकास नगर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपित को दिल्ली लेकर चली गई। इंस्पेक्टर विकासनगर राम कुमार यादव के मुताबिक, सेक्टर छह निवासी राजेश श्रीवास्तव एक निजी कंपनी में सेल्समैन है। राजेश के खिलाफ दिल्ली में मुकदमा दर्ज है। उसने बीते दिनों दिल्ली की कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक के मोबाइल पर कई बार अभद्र मैसेज भेजे थे। इसके आधार पर दिल्ली में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। बुधवार को दिल्ली पुलिस की टीम आई थी, जिसने थाने के पुलिस कर्मियों की मदद से आरोपित राजेश को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपित राजेश को दिल्ली पुलिस अपने साथ लेकर चली गई।