कानपुर व आगरा मेट्रो की मंजूरी के लिए सीएम योगी ने पीएम मोदी के प्रति जताया आभार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय कैबिनेट की ओर से कानपुर व आगरा की मेट्रो रेल परियोजनाओं को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों खासतौर पर आगरा व कानपुर की जनता को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश के इन दो महत्वपूर्ण महानगरों को बड़ी सौगात दी है। मेट्रो परियोजनाओं के क्रियान्वयन से आगरा व कानपुर की जनता को विश्वस्तरीय आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी। योगी ने कहा कि  प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन व केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार के प्रदेश के विकास संबंधी प्रयासों को लगातार गति मिल रही है।