भोपाल। जेट एयरवेज प्रबंधन ने कंपनी के जब्त विमानों को वापस रन-वे तक लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। बुधवार को पुराने एयरपोर्ट पर खड़े दो जब्त विमानों में से एक विमान वापस दिल्ली रवाना हो गया। कंपनी ने 1 अप्रैल से भोपाल मुंबई रूट पर अपनी बंद उड़ानें फिर शुरू करने का एलान किया है। साथ ही 1 मई से कंपनी छोटे एटीआर विमानों की जगह चार बोइंग विमान चलाएगी। इस फैसले से भोपाल के यात्रियों को कम किराए में सीटें मिल सकेंगी। कंपनी ने 18 मार्च से भोपाल-मुंबई रूट पर संचालित अपनी दोनों उड़ानें अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी थीं। दिल्ली रूट पर भी केवल एक उड़ान चलाई जा रही थी। अब दिल्ली की दोनों उड़ानें शुरू हो गई हैं। जेट एयरवेज के मैनेजर सेल्स मप्र सैय्यद कुमैल के अनुसार दिल्ली रूट पर फिलहाल छोटे एटीआर विमान चलाए जा रहे हैं। 1 अप्रैल से मुंबई रूट पर बड़े बोइंग विमान चलाए जाएंगे। 1 मई से दिल्ली रूट पर भी बोइंग चलाए जाएंगे। यानि चारों विमान बोइंग हो जाएंगे। कंपनी भोपाल से दिल्ली तक दो एवं मुंबई तक दो उड़ानों का संचालन करती है। बड़े विमानों का संचालन होने से दिल्ली एवं मुंबई रूट पर सीटों की संख्या बढ़ जाएगी। माना जा रहा है कि इससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी जिसका लाभ यात्रियों को कम किराए के रूप में मिलेगा। अप्रैल से जून तक का समय एयरलाइंस कंपनियों के लिए पीक सीजन माना जाता है। इस सीजन में आमतौर पर सस्ते टिकट नहीं मिलते। कंपनियों की लो-फेयर स्कीम भी इस सीजन में जारी नहीं की जाती। हाल ही में जेट की उड़ानें अचानक बंद होने से बाकी एयरलाइंस कंपनियों ने स्पॉट फेयर बढ़ा दिए हैं। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) जेट एयरवेज पर आए संकट के बाद यात्रियों के हित में कंपनी पर निगरानी रख रहा है।
जेट एयरवेज की बंद उड़ानें फिर शुरू होंगी, एक मई से 4 बोइंग विमान चलेंगे