जेल से छूटने के बाद सीएम नीतीश से मिलने पहुंची मंजू वर्मा

पटना। अवैध कारतूस रखने के आरोप में जेल गईं और फिर जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आईं पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा आज सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंची। मुलाकात के बाद मंजू वर्मा ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। नीतीश कुमार से मंजू वर्मा की मुलाकात को लेकर कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं, लेकिन बेगूसराय जेल से निकलने के बाद उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात को बस एक शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा से पूर्व जदयू के कई विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंच रहे हैं। आज मुख्यमंत्री से जदयू के दो विधायक, कविता सिंह और श्याम बहादुर सिंह भी सीएम से मिलने पहुंचे। इसके  साथ ही रफीगंज विधायक अशोक सिंह, पूर्व विधायक प्रभात रंजन भी सीएम आवास पहुंचे थे। बता दें कि पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को आर्म्स एक्ट मामले में पटना हाईकोर्ट ने जमानत दी थी।मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले में सीबीआई ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के घर पर छापा मारा था, जहां उनके बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर स्थित घर से 50 कारतूस मिले थे। इसी मामले में मंजू वर्मा की गिरफ्तारी हुई थी।