जम्मू कश्मीर के शोपियां डिस्ट्रिक्ट से बड़ी खबर मिली हैं। शनिवार को आतंकियों ने शोपियां जिला स्थित वेहिल गांव में एसपीओ खुशबू जान के घर पर जाकर उन्हें गोली मार दी। इसके बाद गंभीर स्थिति में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस बाबत जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्ववीट कर जानकारी दी कि आतंकवादियों ने शनिवार को वेहिल गांव में महिला पुलिस अफसर खुशबू जान के घर पर जाकर उन्हें गोली मार दी। इस घटना में उन्हें गंभीर चोटें लगीं। हमले के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। जम्मू कश्मीर पुलिस इस भीषण आतंकी कृत्य की निंदा करती है और ऐसी घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ी हैं। बता दें, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अलग से यह मामला दर्ज कर लिया है और फौरन इसकी जांच भी शुरू कर दी है।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में महिला एसपीओ को आतंकियों ने घर में घुसकर मारी गोली, मौत