लखनऊ। बेहटा गांव में शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब कुछ वकीलों ने एक ग्रामीण की भूमि पर कब्जे का प्रयास किया। इस दौरान वकीलों और ग्रामीणों में जमकर मारपीट भी हुई। विवाद के दौरान वकीलों ने एक ग्रामीण के घर में आग लगा दी। इससे गांव में तनाव व्याप्त है। बेहटा के पेलेहन्दा गांव निवासी जगदेई की गांव में ही जमीन है। इस पर इनके भतीजे नरेंद्र व वीरेंद्र का कब्जा है। वहीं सोहन लाल व जगदेई में जमीन के मालिकाना हक को लेकर कोर्ट में मामला विचाराधीन है। शनिवार को सोहन लाल वकीलों के साथ गांव में पहुंचा और जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों का कहना था कि अगर कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है तो कोर्ट के आदेश की कापी दिखाकर जमीन पर कब्जा ले लें। इसी विवाद में ग्रामीणों और वकीलों के बीच जमकर पत्थर और डंडे चले। झड़प के दौरान वकीलों ने ग्रामीण लाल चंद्र के घर पर भी आगजनी की। वहीं ग्रामीण पक्ष कहना है कि जमीन का मुकदमा चल रहा है। जमीन की वसीयत हम लोगों के पक्ष में है। दूसरा पक्ष वकीलो के साथ दबंगई कर जमीन पर कब्जा करना चाह रहा है। जबकि वकीलों का कहना है कि जमीन का फैसला खरीदार के पक्ष में है। तहसील से आदेश है। जिसके बाद वह लोग कब्जा लेने आये थे। इंस्पेक्टर ओपी रजक का कहना है कि मामला शांत करा दिया गया है। अगर वकील पक्ष सक्षम अधिकारी व आदेश के साथ आते है तो आगे की करवाई होगी ।
जमीन पर कब्जे को लेकर वकीलों व ग्रामीणों में संघर्ष, आगजनी; पुलिस को शिकायत का इंतजार