जबलपुर। शहर के नजदीक एक बस और ट्रक की टक्कर में सात लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बस गोसलपुर से मझगवां जा रही थी इसी दौरान केवलारी फाटक के आगे एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें बस में सवार लोग घायल हो गए। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद गोसलपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद एंबुलेंस द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
जबलपुर के पास बस और ट्रक की टक्कर में सात लोग घायल