इमरजेंसी ब्रेक लगाकर चालक ने रोकी वैशाली एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला

गोरखपुर। गोरखपुर-छपरा रेल खंड पर देवरिया के बैतालपुर के समीप बड़ा हादसा होते-होते बचा। नई दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस को चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया, जिसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि दस मिनट बाद कर्मचारियों ने कार्य बंद कर ट्रेन को सहरसा के लिए रवाना कर दिया। इस दौरान यात्री काफी परेशान नजर आए। गोरखपुर-छपरा रेलखंड पर बैतालपुर के समीप रेल ट्रैक पर कार्य चल रहा है। मंगलवार को भी रेल कर्मचारी पटरी पर कार्य कर रहे थे, साथ ही लाल झंडी भी पटरी पर लगाए थे। गोरखपुर से देवरिया की तरफ सुबह लगभग दस बजे के करीब जा रही वैशाली एक्सप्रेस अपने रफ्तार में थी। अचानक लाल झंडी देख चालक सतर्क हुआ और इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। तेज रफ्तार से जा रही वैशाली एक्सप्रेस बीस मीटर की दूरी पर जाकर रुकी। ट्रेन के अचानक रुकते ही बोगी में अफरा-तफरी जैसी स्थिति हो गई और लोग ट्रेन से कूद पड़े। कुछ यात्री ट्रेन के आगे गए तो देखे कि रेल कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। अगर ट्रेन नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो जाता। लगभग दस मिनट बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई। इस बाबत स्टेशन अधीक्षक देवरिया परशुराम त्रिपाठी ने कहा कि कार्य हो रहा था। इसलिए चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोक दिया। बाद में ट्रेन को वहां से रवाना कर दिया गया।