हाईटेक बग्घी से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक

चुनाव आयोग ने इस बार लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया हुआ है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में भी बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान हाईटेक बग्घी का सहारा लेते हुए मतदान को देश का महापर्व बताया गया. एसडीएम सदर अभिनव रंजन श्रीवास्तव की अगुवाई में अभियान चलाया गया. घोड़ों से सजी बग्घी पर सवार लैपटॉप से लैस बीएलओ मौके पर ही मतदाताओं के पंजीकरण की सुविधा मुहैया करा रहे थे. साथ ही मतदाताओं के लिए लाउडस्पीकर से जागरूकता स्लोगन भी सुनाया जा रहा था. बग्घी पर नए एप्लिकेशन की जानकारी भी उपलब्ध थी. अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व है, इसमें सभी देशवासियों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिन मतदाताओं का पंजीकरण नहीं हो सका है वह भी अपना नाम वोटिंग लिस्ट में जुड़वा सकते हैं. साथ ही इस अभियान के तहत चुनाव आयोग के नए एप्स की भी जानकरी दी जा रही है.