ग्लेशियर में दबे नालागढ़ के जवान का 11 दिन बाद शव बरामद, कल होगा अंतिम संस्‍कार

रिकांगपिओ। किन्नौर जिले में तिब्बत सीमा के निकट पूह ब्लॉक के तहत डोगरी (नमज्ञा) में ग्लेशियर की चपेट में आने से लापता सेना के एक जवान का शव मिल गया है। शव नालागढ़ के राजेश ऋषि का है, जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। सेना की सात जैक राइफल के पांच जवानों का ग्यारह दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन चला हुआ था। शुक्रवार को एक जवान की घड़ी मिली थी। इसके अलावा दो दिन पहले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कांगड़ा जिला निवासी एक जवान का मोबाइल फोन बरामद किया गया। सेना व सुरक्षा बलों ने आज भी सुबह सात बजे से रेस्क्यू व सर्च अभियान चलाया हुआ था। सेना, आइटीबीपी व ग्रेफ के लगभग 300 से अधिक जवान व कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हैं। स्थानीय 25 ग्रामीण भी बचाव अभियान में शामिल किए गए हैं। बर्फबारी के कारण जवानों की तलाश में दिक्कत का सामना करना पड़ा। डोगरी में ग्लेशियर की चपेट में आने से सेना के अब चार जवान लापता हैं व दो जवान शहीद हो गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के लिए ग्रेफ द्वारा अतिरिक्त मशीनरी घटनास्थल पर लाई गई हैं। तीन जेसीबी, एक डोजर, चेन आरी, मेटल डिटेक्टर, आइस कटर, थर्मल सेंसर आदि का उपयोग किया जा रहा है। शहीद की पार्थिव देह रविवार को ही घर पहुंचाई जा सकेगी। ऐसे में अंतिम संस्‍कार भी रविवार को ही होगा।