प्रयागराज : पिछले एक सप्ताह से चक मीरा पट्टी के तीन दर्जन घरों और दो विद्यालयों में सीवर का गंदा पानी भरा है। गंदगी और मच्छरों की भरमार से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लोग बीमारियों से आशंकित हैं और नगर निगम के अफसरों से लगातार शिकायत कर रहे हैं। हालांकि अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। चक मीरा पट्टी में पिछले एक सप्ताह से सीवर लाइन चोक है। सीवर का पानी खाली प्लाट में भरने के बाद अब घरों में घुस गया है। इसके कारण लोग परेशान हैं। उन्होंने इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की। हालांकि अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सीवर का पानी घरों में घुसने के बाद अब बाल मित्रा इंटर कालेज और विवेकानंद इंटर कॉलेज में भी घुस गया है। इसके कारण विद्यालयों में पढऩे आने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही अध्यापक और अध्यापिकाओं को परेशानी हो रही है। इधर सीवर का पानी स्कूल और खाली मैदान में भरने की वजह से मच्छरों की संख्या काफी बढ़ गई है। इसके कारण स्कूल प्रशासन भी डरा हुआ है। बाल मित्रा इंटर कालेज की प्रधानाचार्या मोनिका केसरी का कहना है कक्षा में मच्छरों के प्रकोप से बच्चों को बचाने के लिए क्वाइल जलाया जा रहा हैं ताकि बच्चे पढ़ सकें। साथ ही बीमारियों से बचा सकें। वहीं दूसरी ओर मुहल्ले वासियों में भी गंदे पानी और मच्छरों से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है।
घरों और स्कूल में भरा सीवर का पानी, संक्रामक बीमारी की आशंका