बल्लभगढ़: गांव फज्जुपुर में लकड़ी डालने पर हुई कहासुनी को लेकर छह सात लोगों ने घर में घुसकर हथियारों से एक परिवार पर हमला कर दिया। घटना में एक महिला घायल हो गई। उसे घायल अवस्था में क्यूआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव फज्जुपुर खादर की रहने वाली किरण ने थाना छांयसा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी भतीजी की लकड़ी डालने पर गांव की रहने वाली माया से कहासुनी हो गई थी। दिन में हुई कहासुनी को लेकर माया, वीर सिंह, महेंद्र, धर्मवीर, तेजपाल, भीम, धीर सिंह ने मिलकर उनके घर में घुसकर हथियारों के साथ उनके और उनके बेटे रोहित व विनोद के साथ मारपीट की। इस दौरान उन्होंने लाठी-डंडों के अतिरिक्त लाइसेंसी रिवाल्वर भी दिखाई। मारपीट के दौरान उन्हें काफी चोट लगी है। हमलावरों ने उनके पुत्रों को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपितों के साथ मारपीट करने और भारतीय शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है।
घर में घुसकर परिवार पर हमला, एक घायल